class="post-template-default single single-post postid-2494 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Katni Crime 10 thousand bribe taken in the name of allotment of house

आवास आवंटन के नाम पर रिश्वतखोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी जिले में वायरल वीडियो कुठला क्षेत्र का बताया गया। जहां आवेदक महिला से नगर निगम में दैनिक वेतनभोगी कर्मी प्रियंक ठाकुर द्वारा आईएचएसडीपी के आवास आवंटन करवाने के नाम पर बीच सड़क पर 10 हजार रुपये लेता दिख रहा है। वहीं, आवास पास होने के लिए 25 हजार की राशि जमा करवाने की भी बात कहता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नगर निगम ने नहीं की। लेकिन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने मामले की जांच के लिए समिति गठित करते हुए दोषी पर कार्रवाी करने के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है।

इस पर नगर निगम कमिश्नर सतेंद्र धकड़े ने दोषी कर्मी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अंतराल में जवाब-तलब करने को कहा है। वहीं, संतोषजनक उत्तर न मिलने कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, देखना अभी बाकी है दोषी पर क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *