झांसी। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में झांसी के मेधावी भी खूब चमके। अंकों की बौछार होने से छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। अच्छे अंक आने पर किसी छात्र ने मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया तो किसी विद्यार्थी ने अभिभावकों और बड़े-बुजुर्ग के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सुबह करीब 10:50 बजे बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। चूंकि, बोर्ड की तरफ से पहले कहा गया था कि 15 मई के बाद परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। इससे पहले ही शुक्रवार को बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया। जैसे ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम आने की जानकारी हुई, उन्होंने मोबाइल पर इंटरनेट पर रिजल्ट देखना शुरू कर दिया। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के करीब डेढ़ घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे दसवीं का भी परीक्षा परिणाम जारी हो गया। उम्मीद के अनुसार रिजल्ट आने पर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। बेहतर रिजल्ट आने पर छात्रों के परिजनों के चेहरे भी खिल गए। कई छात्र-छात्राएं खुशी मनाने के लिए स्कूल भी पहुंचे। वहां शिक्षकों ने मेधावियों का मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एक-दूसरे के अंक जानने के लिए घनघनाए फोन
झांसी। अपना रिजल्ट देखने के बाद छात्रों में साथियों के परीक्षा परिणाम जानने की भी उत्सुकता रही। ऐसे में एक-दूसरे को फोन करके रिजल्ट के बारे में पूछते रहे।