
भाजपा प्रत्याशी कुलदीप निषाद की जीत पर जश्न मनाते समर्थक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में निकाय चुनाव में इस बार भाजपा का 2017 में हुए निकाय चुनाव की तुलना में प्रदर्शन बेहतर रहा। जहां भाजपा ने अपनी पुरानी सीटों हमीरपुर, सरीला पर कब्जा बरकरार रखा। वहीं तीन और सीटों राठ, कुरारा और गोहांड में जीत दर्ज कराई। इसी प्रकार सुमेरपुर में कांग्रेस ने फिर से जीत दर्ज कराई। वहीं सपा के कब्जे वाली मौदहा सीट पर बसपा ने परचम फहराया है। इस बार सपा व निर्दलीय को एक भी सीट नहीं मिली।
बीते 2017 में हुए निकाय चुनाव में जिले की नगर पालिका हमीरपुर में भाजपा से कुलदीप निषाद ने जीत दर्ज कराई थी। वहीं नगर पंचायत सरीला से भाजपा की शैफाली सिंह ने जीत दर्ज कराई थी। वहीं मौदहा में सपा के राम किशोर और नगर पंचायत गोहांड से बसपा के जितेंद्र राजपूत विजयी होने के बाद भाजपा में चले गए थे। कुरारा में सपा के बागी श्रीकांत गुप्त ने निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी। नगर पालिका राठ से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया विजयी रहे थे।