class="post-template-default single single-post postid-2439 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Baba Bageshwar: Hanumant Katha in Pandit Dhirendra Shastri , Tej Pratap Yadav DSS, RJD, Baba program in Patna

बाबा बागेश्वर के साथ भाजपा सांसद मनोज तिवारी, राम कृपाल यादव और गिरिराज सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं। वह इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही समर्थकों की भीड़ उमड पड़ी। जय श्री राम के नारों से बाबा का स्वागत किया। यहां से वह सीधे पनाश पहुंचे। यहां वह अपने समर्थकों से मिले। इसके बाद कमरे में चले गए। खास बात यह रही कि बाबा का विरोध करने की बात कहने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव और उनका DSS कहीं नहीं दिखा। पटना एयरपोर्ट से लेकर होटल पनाश तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया से बाचतीत करने हुए बाबा ने कहा कि बिहार हमारा है हो…सब ठीक बानी रउआ…मैं संत और कथाकार हूं राजनेता नहीं। 

भाजपा सांसदों ने गुलाब फूल देकर किया बाबा का स्वागत

इधर, बाबा बागेश्वर के साथ भाजपा नेता मनोज तिवारी भी पहुंचे। मनोज तिवारी ने उनकी गाड़ी चलाकर एयरपोर्ट से होटल पनाश पहुंचे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव को हनुमंत कथा में आने की सलाह दी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद रामकृपा यादव भी थे। भाजपा सांसदों ने गुलाब फूल देकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया।इस दौरान भक्तों ने कहा कि आज सारे विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा। भक्तों ने कहा कि बाबा का दर्शन कर मन शांत हो गया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें