
पंडित धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई यानी आज सुबह 8 बजे पटना पहुंचने वाले हैं। वह इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे। यहां से सीधे वह होटल पनाश जाएंगे। इसी होटल में पांच दिन के लिए बाबा ठहरेंगे। इसलिए इस होटल को पांच दिन के लिए बुक किया गया है। हाेटल के बाहर बाबा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होटल से दोपहर 3 बजे नौबतपुर के लिए रवाना होंगे। इधर, बाबा बागेश्वर धाम सरकार की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस को बाबा की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए हैं। बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की तैयारी में बिहार पुलिस की 3 कंपनी तैनात कर है। इसमें 15 मजिस्ट्रेट तैनात हैं। कार्यक्रम स्थल पर 10 जगह पर बैरिकैडिंग की गई है।