Katni Train Accident: Derailed Train Coaches in Katni Team Will Investigate Negligence News in Hindi

कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर लाए गए चारों डिब्बे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी जंक्शन के आउटसाइड में हुए रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब सात घंटों में वैगन को वापस पटरी पर लाकर खड़ा किया। वहीं, क्षतिग्रस्त ट्रैक के सुधार कार्य को भी कड़ी मेहनत के बाद दुरुस्त किया जा सका। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कटनी रेल मार्ग पर रेल हादसा हुआ था, जहां बिलासपुर से सीमेंट लोडकर मानिकपुर जा रही बीसीएन रैक के चार वैगन डिरेल हो गए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एरिया मैनेजर सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की गंभीरता देखते हुए आनन-फानन में कटनी, जबलपुर सहित सतना के अधिकारी कर्मचारियों की मदद लेते हुए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। जिसका असर ये रहा कि महज छह घंटे के करीब ही सतना बिलासपुर रूट की सभी गाड़ियां पुनः चालू हो गई।

रेल हादसे के चलते तकरीबन एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें से कुछ को देरी से रवाना किया गया तो, कुछ को कटनी जिले के अन्य स्टेशनों से चलाया गया, लेकिन सतना, मानिकपुर सहित प्रयागराज रेलमार्ग पूरी तरह चौपट नजर आया। पूरे मामले पर कटनी रेल एरिया मैनेजर आशीष रावलानी ने बताया कि हादसे का कारण और रेलवे को कितना नुकसान हुआ इसकी जांच संयुक्त टीम करेगी, लेकिन हमारी टीम ने सात घंटे के अंदर चारों वैगन को रिकवर कर लिया। जिसमें कटनी स्टेशन मास्टर, गैंगमैन, डबल्यूसीआर, सतना सहित जबलपुर से आई टीमों का सहयोग रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *