
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सपा नेता और पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव के खिलाफ सिपरी बाजार थाने में मकान हड़पने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मसीहागंज निवासी सुदेश बेरी पत्नी रविन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह ने शिशुपाल सिंह, आशाराम सहित कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनका मकान हड़प लिया। पुलिस से शिकायत की। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। महिला की तहरीर पर सिपरी बाजार पुलिस ने पूर्व सांसद सहित अन्य के खिलाफ आईपी सी की धारा 386, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक, मामले की विवेचना कराई जा रही है।