झांसी। सिंचाई विभाग की जमीन पर गरौठा के पूर्व सपा विधायक दीपनारायण का कब्जा मिला है। तहसील टीम और सिंचाई विभाग इस जमीन से कब्जा हटवाने की तैयारी में है। जल्द ही कार्रवाई शुरू हो सकती है।
सिंचाई विभाग निर्माण खंड पंचम को विभाग की जमीन पर पूर्व विधायक दीपनारायण का कब्जा होने की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर सिंचाई विभाग ने नापजोख के लिए सदर तहसीलदार को पत्र लिखा था। इसी के आधार पर पिछले सप्ताह लेखपाल की टीम ने लहरगिर्द इलाके में नापजोख की, जिसमें करीब 6600 वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा मिला। इसकी जानकारी तहसील की ओर से सिंचाई विभाग को भी उपलब्ध कराई गई है। अब सिंचाई विभाग एक बार फिर जमीन की नापजोख कराएगा। इसके बाद कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभागीय जानकारों के मुताबिक, जितनी जमीन पर कब्जा सामने आया है उसकी एक बार फिर नाप कराई जाएगी। इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर कब्जे को हटाने की कार्रवाई होगी। तहसीलदार डॉ. लालकृष्ण ने बताया कि सिंचाई विभाग की शिकायत पर लहरगिर्द इलाके में जमीन की नापजोख कराई गई थी। विभाग की जमीन पर कब्जा सामने आया है। आगे की कार्रवाई कब करनी है इस बारे में सिंचाई विभाग को तय करना है। जैसे ही उनकी ओर से कार्रवाई के लिए कहा जाएगा, कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू करा दी जाएगी।