
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के लसुडि़या क्षेत्र में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला की दो माह पहले शादी हुई थी। परिजनों ने महिला की पहचान के एक कोचिंग टीचर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया हैै।
पुलिस के अनुसार इमली बाजार में रहने वाली ईशा पति संभव जैन की दो दिन पहले सदरबाजार थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उनसे क्षेत्र के एक होटल मेें कमरा नंबर 307 बुक किया था। सुबह देर तक महिला ने होटल का दरवाजा नहीं खोला तो कर्मचारियों का शंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के भीतर पाउडर फैला हुअा था और फर्श पर ईशा की लाश पड़ी थी। होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
महिला के मोबाइल की काॅल लिस्ट के नंबर लगाकर पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन होटल पहुंचे। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि ईशा से होटल मेें कौन कौन मिलने आया था।
टूट चुकी थी सगाई
परिजनों का कहना है कि एक टीचर ईशा को ब्लैकमेल करता था। ईशा उस टीचर के संपर्क में थी। उस टीचर के कारण पहले ईशा की सगाई टूट चुकी थी। परिजनों केे दबाव में ईशा ने शादी कर ली, लेकिन परिवार मेें विवाद होने लगे थे। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस टीचर को बुलाकर भी पूछताछ करेगी। महिला के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।