
Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
एक रिक्शा चालक ने इंदौर के ग्वालटोली इलाके में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर को टक्कर मार दी। मैनेजर बाइक से जा रहा था तब यह हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल मैनेजर ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में रिक्शा जब्त किया है।
छोटी ग्वालटोली थाने के एएसआई स्वरूपसिंह चंदेल ने बताया कि कमला नेहरू पार्क के यहां आठ मई की रात लापरवाही पूर्वक आ रहे रिक्शा चालक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार पलक उर्फ पुरू चौहान (22) निवासी नसिया रोड को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां से परिवार के लोग उसे मेडीक्वेयर अस्पताल भंवरकुआं ले गए थे। तीन दिन तक यहां उसका उपचार चलता रहा लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के चलते परिवार के लोग उसे सुयश अस्पताल लेकर आए। यहां रात 3 बजे पलक ने दम तोड़ दिया।
परिजन ने कहा अस्पताल ने गलत उपचार किया
पुरू कांग्रेस नेता सोनू यादव की छोटी ग्वालटोली इलाके में सरवटे बस स्टैंड के सामने वाली रेस्टोरेंट संभालता था। वह कांग्रेस नेता का रिश्तेदार भी है। परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पलक के सिर में गंभीर चोट आई थी लेकिन मेडीस्क्वेयर अस्पताल में उसके इलाज में लापरवाही हुई। वहां पर नाक की हड्डी में फ्रैक्चर होने का उपचार किया गया। बाद में रिपोर्ट अन्य डॉक्टरों को दिखाई तो उन्होंने सिर में ब्लड क्लॉट जमने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।