[ad_1]

Bhopal Crime: Rape victim assaulted reader in courtroom, slapped female policemen

एमपी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भोपाल जिला अदालत में दुष्कर्म पीड़िता और उसकी बहन ने कोर्ट में हंगामा मचा दिया। वे दोनों पेशी की तारीख पूछने कोर्ट पहुंची थी। कोर्ट रूम में उन्होंने रीडर से कहा कि पेशी की तारीख बता दो, रीडर ने कहा कि मैं फाइल देखकर ही तारीख बता पाऊंगा। इसके बाद झल्लाई दुष्कर्म पीड़िता और उसकी बहन ने कोर्ट रूम में रीडर के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई महिला आरक्षक को बहनों ने चांटा जड़ दिया तथा उसे जमीन पर गिरा दिया।

एमपी नगर पुलिस ने रीडर की शिकायत पर बहनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी बहनें थाने में भी पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर रही थीं। एमपी नगर पुलिस के अनुसार 56 वर्षीय राजेश कैथवास बैरागढ़ इलाके में रहते हैं। वे जिला अदालत में अपर सत्र न्यायधीश स्मिता ठाकुर की कोर्ट में रीडर हैं। शुक्रवार दोपहर बाद एक युवती अपनी बहन के साथ पहुंची और कैथवास से अपने मामले की पेशी की तारीख पूछी। इस पर कैथवास ने कहा मुझे अभी तारीख नहीं पता है मैं देखकर ही बता पाऊंगा। इस बात पर दोनों बहनें भड़क गईं और रीडर की कॉलर पकड़कर झूमाझटकी कर दी। कोर्ट में तैनात महिला आरक्षक वहां बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे भी चांटा मार दिया। दोनों युवतियों को थाने लाया गया, यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगीं। पुलिस ने रीडर राजेश कैथवास की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी भी हो गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *