
कक्षा 10 में टॉपर आने पर अमर उजाला द्वारा सम्मानित हर्षिता सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीबीएसई के 12वीं की जिला टॉपर दिव्या सिंह और 10वीं की जिला टॉपर हर्षिता के घर पर शुक्रवार को अमर उजाला की टीम पहुंची। इस दौरान दोनों मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेधावियों के परिजनों को भी शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा में सफलता पाने की खुशी में केक कटवाकर जश्न भी मनाया।
डीपीएस की छात्रा दिव्या ने कहा कि यह सफलता परिजनों के कुशल मार्गदर्शन के बाद मिली है। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के स्टाफ के सहयोग एवं माता-पिता के आर्शीवाद को दिया है।