ललितपुर। काफी दिनों के इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। साथ में इंटरमीडिएट के विज्ञान, कॉमर्स व कला वर्ग के छात्रों का भी परीक्षाफल जारी हो गया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस बार बालकों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में जहां रिषभ सोनी ने 97.20 फीसदी तो इंटरमीडिएट में आयुष राठौर ने 96.00 फीसदी अंकर पाकर जनपद में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। शहर में सीबीएसई बोर्ड के चार विद्यालय संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालय का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया। परीक्षाफल जारी होने से पूर्व कुछ छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय में जाकर तो कुछ ने मोबाइल फोन पर अपना रिजल्ट देखा। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के 74 छात्र छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 74 ही उत्तीर्ण हुए। 12वीं की परीक्षा में 76 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 76 ही उत्तीर्ण रहे। संस्कार बैली एकेडमी में अध्यनरत 10वीं के 143 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी 143 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। 12वीं की परीक्षा में 161 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 122 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार से इस विद्यालय का हाईस्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी और इंटरमीडिएट का
सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल के जनपद टॉप फाइव
क्रम – छात्र का नाम – परीक्षा प्रतिशत – विद्यालय का नाम
01 – रिषभ सोनी – 97.20 फीसदी – केंद्रीय विद्यालय
02 – यश लोहिया – 96.40 फीसदी – केंद्रीय विद्यालय
03 – दक्ष जैन – 95.40 फीसदी – केंद्रीय विद्यालय
04 – आयुष जैन – 94.80 फीसदी – जवाहर नवोदय विद्यालय
05 – प्रिंसी साहू – 94.60 फीसदी – जवाहर नवोदय विद्यालय
06 – तपस्या सिंह – 94.40 फीसदी – संस्कार बैली एकेडमी
सीबीएसई बोर्ड में इंटरमीडिएट के जनपद की टॉप पांच की सूची
क्रम – छात्र का नाम – परीक्षा प्रतिशत – विद्यालय का नाम
01 – आयुष राठौर – 96.00 फीसदी – केंद्रीय विद्यालय
02 – साहिबा सलूजा – 95.89 फीसदी – संस्कार बैली एकेडमी
03 – दीपा सिंह – 95.40 फीसदी – जवाहर नवोदय विद्यालय
04 – चाहत यादव – 95.20 फीसदी – जवाहर नवोदय विद्यालय
05 – मोहम्मद कैफ – 94.49 फीसदी – संस्कार बैली एकेडमी
सफल होने वाले बच्चों ने परिजनों संग बांटी खुशियां
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले व सफल होने वाले बच्चों ने अपने परिजनों के संग खुशियों को बांटा। परिजनों ने छात्रों को मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ विद्यालय प्रशासन के द्वारा भी बच्चों को बधाई दी गई।
विद्यालय का नाम रोशन करने वालों को विद्यालय प्रशासन करेगा सम्मानित
सर्वोच्च अंक पाकर विद्यालय का नाम जनपद में रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें ऐसे बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय विद्यालय प्रशासन ने लिया है।