class="post-template-default single single-post postid-2362 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Orai constable murder, Important clues found by the police, CCTV scrutinized and many in custody, will be reve

जांच के लिए पहुंची टीम और मृतक सिपाही
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उरई में सिपाही की हत्या के मामले में पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग जगह पर सुराग तलाशे। पुलिस की टीमों ने घटनास्थल का फिर से जायजा लिया, वहां से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को एक चप्पल, गमछा और एक बोरी भी मौके से मिली है।

माना जा रहा है कि सिपाही से हुई भिड़ंत की वजह से आरोपियों से यह सामान हड़बड़ी में मौके पर ही छूट गया है। पुलिस ने बोरी के आधार पर शहर के कई कबाड़ियों को भी उठाया है। माना जा रहा है कि पुलिस सिपाही के हत्यारों तक पहुंच गई है और एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर सकती है।

शहर कोतवाली के तहत आने वाली हाईवे पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की मंगलवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी थी। सिपाही की हत्या की खबर चौकीदार ने पुलिस को दी थी। सिपाही की हत्या से पूरा पुलिस महकमा हिल गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें