class="post-template-default single single-post postid-2263 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


BJP supporters ballot boxes were not allowed to be lifted after voting in Badaun

उसहैत में घटनास्थल पर फोर्स, हंगामा करते भाजपा समर्थक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बदायूं में मतदान के दौरान बृहस्पतिवार को कई नगर पालिका और नगर पंचायतों में भीड़ खदेड़ने के मामले सामने आए तो वहीं देर शाम उसहैत नगर पंचायत में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मतदान स्थल से मतपेटियां उठने नहीं दीं। भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

भाजपा प्रत्याशी गौरव कुमार गुप्ता का आरोप है कि संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय हमेशा से अतिसंवेदनशील मतदान स्थल माना गया है। इसके बावजूद उसे सामान्य श्रेणी में रखा गया। यहां जो पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराया। उनके मतदाताओं का उत्पीड़न किया गया। यहां तक कि पुलिस-प्रशासन ने वोट तक डालने नहीं दिया। उनके आधार कार्ड स्कैन किए गए, दीवारों पर घिस-घिसकर देखे गए, जबकि मुस्लिम इलाके में कोई रोकटोक नहीं की।

भाजपा प्रत्याशी की पत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सैनरा वैश्य का आरोप है कि अधिकारियों ने उन्हें तक वोट नहीं डालने दिया। शाम को वह पोलिंग बूथ के अंदर थीं। वह वोट डाल पातीं, इससे पहले मतपेटियां सील कर दी गईं। मामले को लेकर रात तक उसहैत में प्रदर्शन चलता रहा। इसके अलावा गुलड़िया, इस्लामनगर, बिल्सी, वजीरगंज में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। कुछ फर्जी मतदाता भी पकड़े गए हैं। फिलहाल मारपीट या अन्य विवाद जैसी कोई सूचना नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *