
दुल्हन शिल्पी और दूल्हा आदित्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं जिले में निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। शहर की एक युवती और उसके पति ने तो इस दिन को यादगार ही बना दिया। पुरानी चुंगी स्थित एक मैरिज हाल में बुधवार रात बरात आई थी। बृहस्पतिवार की सुबह युवती की डोली उठनी थी, मगर उसने घरवालों से साफ कह दिया कि मतदान के बाद ही वह ससुराल जाएगी। फिर वैसा ही हुआ। उधर, घर पहुंचने से पहले दूल्हा भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा और वोट डाला।
शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी पूर्व सभासद स्व. राजेश शर्मा की पुत्री शिल्पी दुल्हन के लिबास और हाथ में रची मेहंदी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिल्पी की शादी बदायूं जिले के कस्बा मुड़िया धुरेकी निवासी अनिल मिश्रा के बेटे आदित्य के साथ हुई है।
बुधवार रात आई थी बरात
बुधवार की रात उसकी बारात आई थी। शादी की सारी रस्में रात में ही पूरी हो गईं। इसके बाद विदाई की बात होने लगी। मगर शिल्पी को पता था कि निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को मतदान है। इसलिए उसने कह दिया कि वह तब तक ससुराल नहीं जाएगी, जब तक कि अपना वोट नहीं डाल लेगी।