class="post-template-default single single-post postid-2170 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain News Two BJP leaders clashed in the rivalry of corporation elections both injured

घायल बीजेपी नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन में बुधवार रात डिवाइन वैली में पान की दुकान के समीप सिंधिया समर्थक उमेश सिंह सेंगर और बीजेपी के पूर्व नेता शानू टाक के बीच आपस में विवाद हो गया। इसमें दोनों नेता घायल हो गए। मारपीट का कारण पिछले चुनाव की रंजिश बताया जा रहा है, दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

बता दें कि देवास रोड स्थित डिवाइन वैली में पान की दुकान पर गाड़ी हटाने की बात को लेकर बीजेपी नगर उपाध्यक्ष उमेश सेंगर और भाजयुमो में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे शानू टाक का विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई हुई और एक-दूसरे से मारपीट की। इसमें उमेश सेंगर को सिर में चोट लगी है।

जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया, मेरे दोस्तों का विवाद चल रहा था, मैं तो उन्हें बचाने गया था। इस दौरान शानू टाक ने मेरे सिर पर चाकू मार दिया। अस्पताल में सेंगर को भर्ती कराया गया। वहीं शानू टाक भी जिला अस्पताल में भर्ती है और उन्होंने कहा कि मुझ पर उमेश सेंगर ने हमला किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव से कुछ विवाद चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष से बयान लिए हैं और जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस घटनास्थल भी पहुंची थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें