[ad_1]

Ujjain News Miscreants threw chillies from behind the wall of Tarana sub jail

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन के तराना उपजेल में बंद शराब तस्करों से मिलने आए युवकों ने जेल की दीवार के पीछे से मिर्च पाउडर परिसर मे फेंका। महिला प्रहरी ने बदमाशों को देखकर टोका तो बदमाश मुख्य प्रहरी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। तराना थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि तराना उप जेल में बंद शराब तस्करों से मिलने उनके दोस्त आए थे। यहां दो युवक आरोपियों से मुलाकात कक्ष के बाहर बात कर रहे थे। इसी बीच दो युवकों ने जेल की दीवार के पीछे से मिर्च पाउडर बांधकर परिसर में फेंका, जिसे महिला प्रहरी ने देख लिया।

युवकों को रोकने पर वह भाग गए और कक्ष में तस्करों से मुलाकात कर रहे युवकों ने मुख्य प्रहरी शांतिलाल पिता भेरूलाल शर्मा के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और वह भी भाग गए। शांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट पर तराना थाने में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *