class="post-template-default single single-post postid-2251 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain: Thieves entered by breaking the lock of an empty house

उज्जैन में चोरी
– फोटो : Social Media

विस्तार

उज्जैन के मुनि नगर में रहने वाला परिवार तीन दिन पहले शहर से बाहर गया हुआ था और इस दौरान उनके घर में ताला तोड़कर चोर घुस गए। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित कैश और एलईडी टीवी तथा बाइक ले गए। मंगलवार रात्रि को जब परिवार के लोग आए तो चोरी का पता चला। नानाखेड़ा पुलिस जांच कर रही है। 

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मुनिनगर निवासी विजय पिता गेंदालाल 30 अप्रैल को पूरे परिवार के साथ घर पर ताला डालकर शहर से बाहर गए थे और इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 8 हजार रुपये नगदी चुरा लिए। बदमाशों ने घर में लगी एलईडी टीवी और मोटरसाइकल भी चुरा ली। घटना के बाद जब विजय और उसके परिवार के लोग वापस आए तो उन्हें चोरी का पता चला। घटना की रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक वारदात करने वालों का पता नहीं चला है तथा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जिसके बाद ही वारदात करने वालों का सुराग मिल पाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *