
लगातार हो रही बारिश का असर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में इन दिनों लगातार हो रही बारिश का असर अब मां शिप्रा के जलस्तर पर भी दिखाई देने लगा है। जहां छोटी रपट के ऊपर से पानी गुजर रहा है। वैशाख मास में पहली बार ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है, जिसमें की मां शिप्रा का जलस्तर बढ़ा हुआ हो। क्योंकि यह मौसम गर्मी का होता है, इसीलिए हर साल जलस्तर कम होने से मां शिप्रा प्रवाहमान नहीं रहती। लेकिन इस बार मां शिप्रा का पानी साफ स्वच्छ होने के साथ ही प्रवाहमान भी हो रहा है।
मां शिप्रा तेराक दल के संतोष सोलंकी ने बताया कि रामघाट पर लगातार जलस्तर बड़ा होना अच्छी बात है। लेकिन इसके कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसीलिए मां शिप्रा तेराक दल के सदस्य यहां लगातार सेवाएं भी दे रहे हैं। क्योंकि कई बार बाहर से आने वाले श्रद्धालु नदी की गहराई तक पहुंच जाते हैं और अनहोनी घटनाएं घटित हो जाती है।
सेल्फी के चक्कर मे रपट तक पहुंच रहे लोग…
फोटोग्राफी और सेल्फी के चक्कर में कई लोग छोटी रपट को पार कर बीच नदी तक पहुंच रहे हैं, जो कि घातक है। जिम्मेदारों को चाहिए कि वह घाट पर ऐसा करने वाले लोगों पर रोक लगाएं। वरना किसी की लापरवाही के कारण उसकी जान चली जाएगी।