
उज्जैन जिले में पूर्व विधायक के बेटे के घर लाखों की चोरी हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन जिले के नरवर के समीप ग्राम हरनावदा में पूर्व विधायक के पुत्र के घर में बीती रात अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से घुसे और अलमारी में रखे 15 लाख रुपये नगदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ले गए। गुरुवार सुबह चोरी का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बदमाश घर में पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे थे।
नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि समीप के ग्राम हरनावदा में पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुत्र दिनेश जागीरदार का मकान है। रात में दिनेश और पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश उनके मकान में पीछे स्थित गली से खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान परिवार कमरे में सोया हुआ था और चोरों ने दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 15 लाख रुपये नगदी, चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ली। वारदात के दौरान बदमाश पूरी अलमारी अस्त व्यस्त कर गए और सामान बिखेर गए।
गुरुवार सुबह जब दिनेश जागीरदार का परिवार जागा और कमरे में देखा तो पूरा कमरा बिखरा पड़ा हुआ था तथा अलमारी में रखे नगदी रुपये और चांदी के सिक्कों सहित बंदूक भी गायब थी। चोरी की खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई तथा घटनास्थल पर नरवर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पूरे घर में जांच की और एफएसएल पार्टी भी आ गई थी तथा टीम ने पूरे मकान का मुआयना किया।
नहीं मिला चोरों का सुराग
परिवार से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने गांव में चारों तरफ सर्चिंग की और जंगल में जाकर भी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि मकान में कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।