Ujjain Corporation Commissioner says Illegal gumti and cart of bus stand-railway station should be removed

गुमटी और ठेले को हटाए जाने के निर्देश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने देवासगेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा देवासगेट बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर निरीक्षण के दौरान देखा कि चाय, नाश्ता एवं खाद्य पदार्थ विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से ठेले, गुमटी लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है। साथ ही यात्रियों को आवगमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इस पर नाराजगी व्यक्त की गई और उक्त अवैध ठेले, गुमटियों को तत्काल हटवाते हुए सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर ऐसा क्षेत्र है, यहां अधिकतर संख्या बाहर से आए हुए यात्रियों की होती है। इसलिए यह स्थान साफ एवं स्वच्छ रहे, ताकि यात्रियों में अपने शहर के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई का जिम्मा रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है। परिसर की बाहर की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके लिए रेलवे के अधिकारीयों को सफाई व्यवस्था समुचित रखने के लिए पत्र लिखा जाए।

निगम आयुक्त सिंह द्वारा देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित 12 खोली क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, जिसमें निगम के कर्मचारियों के साथ ही आउटसोर्स के कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। इसमें देखने में आया कि जो कर्मचारी उपस्थित नहीं हैं, उनकी भी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की गई है। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार का कृत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित है तो उसका वेतन काटा जाए। 

निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी एवं आउटसोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति अलग-अलग ली जाए। एक ही उपस्थिति रजिस्टर न बनाएं। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों की कंपनी का नाम भी लिखें, ताकि पता चल सके की कौन कर्मचारी निगम का है और कौन आउसोर्स का। वार्ड क्रमांक-29 हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित 12 खोली का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि ब्रिज के नीचे के स्थान पर प्लेसमेकिंग कार्य करवाया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें