The kerala story: Rameshwar said – Congress ruled states should make films tax free, PC said – reduce the pric

रामेश्वर शर्मा ने महिलाओं के साथ देखी द केरला स्टोरी फिल्म
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को कर मुक्त कर दिया है। इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्मा गई है। रविवार को भोपाल के हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने महिलाओं के साथ यह फिल्म देखी। इससे पहले रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को उसकी सरकार वाले राज्यों में यह फिल्म कर मुक्त करने करने की चुनौती दी। इस पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए तंस कसा कि मप्र सरकार टैक्स कम करके जनता पर लादे बोझ को पहले कम करें। अच्छा होता सरकार रसाई गैस के दाम ही कम कर देती।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म इस्लामिक कट्टरवाद एवं जिहाद के घिनौने चेहरे को प्रदर्शित करती है। शर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह फिल्म केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कर मुक्त करे। इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारे हैं। जनता खुद फिल्म देखकर तय करेगी कि फिल्म में सही दिखाया है या फिर झूठ। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को जनता से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ अपने वोट बैंक को देखकर विरोध करती है। उन्होंने बताया कि फिल्म में बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाने की कहानी बताई गई है। उन्हें अल्लाह की बातें सिखाई जाने लगती हैं। यह सच्चाई सबके सामने आना चाहिए। यह सत्य घटना पर आधारित फिल्म इस्लामिक कट्टरवाद एवं जिहाद के घिनौने चेहरे को प्रदर्शित कर रही है। भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जो कभी कभी हिंदू बनने का ढोंग करती है, वह अपने-अपने शासित प्रदेशों में इस फिल्म को कर मुक्त करे और इस्लामिक कट्टरवाद का खुलासा होने दे।

 

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने रामेश्वर शर्मा की मांग व बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को कर मुक्त करने से अच्छा होता कि सरकार जनता पर लादे टैक्स को कम करती। गैस सिलिंडर के दाम कम करती। जनता महंगाई से त्रस्त है। रसोई गैस पर कर कम करने से जनता को राहत मिलती।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *