
छतरपुर में हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी में अज्ञात लोगों ने मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बम्हौरी निवासी रामकुमार शुक्ला ने बताया कि गांव के हनुमान मंदिर में लगी प्रतिमा को रात को अज्ञात बदमाशों ने तोड़कर खंडित कर दिया है। यह मंदिर पूरे गांव के लोगों की आस्था केन्द्र है। इसके चलते ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। पिपट थाना प्रभारी को इस संबंध में सूचना मिली तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंदिर में लगी बजरंग बली की प्रतिमा काफी पुरानी थी। उसे अज्ञात बदमाशों ने खंडित कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने दोषी को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।