
ग्वालियर चिड़ियाघर में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में एक बार फिर बाघों की किलकारियां गूंजी हैं। मादा टाइगर “मीरा” ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है। ये तीन शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है। अब 45 दिन तक नन्हे टाइगर आइसोलेशन में रहेंगे।
गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन मीरा ने गुरुवार को 3 शावकों के जन्म दिया है। जन्म लेने वाले तीन शावकों में से दो शावक पीले और एक सफेद रंग का है। बताया जा रहा है कि बाघिन मीरा एवं बाघ लव द्वारा तीसरी बार शावकों को जन्म दिया गया है। बाघिन मीरा का जन्म भी गांधी प्राणी उद्यान में ही वर्ष 2013 में हुआ था।