संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sat, 06 May 2023 11:51 PM IST
ललितपुर। चुनावी रंजिश के चलते भाजपा के वार्ड सभासद पद के प्रत्याशी की पुत्री पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर के मोहल्ला गोविंद नगर कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी गब्बर अहिरवार ने वार्ड 14 में भाजपा से सभासद पद के लिए चुनाव लड़ा है। शनिवार सुबह छह बजे गब्बर अहिरवार की पुत्री नैन्सी कॉलोनी में नीचे टहल रही थी। इस दौरान कॉलोनी निवासी हरबाई उर्फ रानी रैकवार, उसका पुत्र भरत और मनोज जैन निवासी लक्ष्मीपुरा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आए और नैन्सी से गाली गलौज करने लगे।
आरोपी हरबाई उर्फ रानी ने धारदार बका से नैन्सी के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। शोर सुनकर वह व उसका पति मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उसके गब्बर के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।