
Lalitpur News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर जिले के थाना पाली अन्तर्गत मोहल्ला पांड्याना निवासी बबलू 40 पुत्र कडोरे शुक्रवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थिति में रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला। जिसे अस्पताल ले गए यहां उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर थाना पाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बबलू बजरंग गढ़ में खेत पर बन रहे मकान पर था। यहां उसका पैर फिसल गया और वह पत्थर पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायती पत्र या आरोप नहीं लगाए हैं। वहीं, कस्बा में बबलू की मौत को लोग हादसा नहीं हत्या की चर्चा कर रहे हैं।
हत्या का आरोप मृतक के पुत्र पर लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के पुत्र को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध और कस्बा पाली में चर्चा का विषय बना हुआ है।