class="post-template-default single single-post postid-2260 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


झांसी। जिले के 13 नगर निकायों की मतगणना शनिवार को होगी। इसकी तैयारियां तेजी से जारी हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से मतगणना स्थलों पर 16 मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।

नगर निगम समेत जिले की पांच नगर पालिका व सात नगर पंचायतों की मतगणना 13 मई को सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके लिए पांच मतगणना स्थल बुंदेलखंड महाविद्यालय, कृषि उत्पादन मंडी समिति मोंठ, श्री अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर, श्री अखंडानंद इंटर कॉलेज गरौठा व तहसील भवन टहरौली में बनाए गए हैं। इन पांचों मतगणना स्थलों पर 124 टेबलों पर चुनाव में किस्मत आजमा रहे 1326 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसकी तैयारियां तेजी से जारी हैं। मतगणना के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने पांचों मतगणना स्थलों के लिए 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए। इन मजिस्ट्रेटों पर मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष मतगणना कराने की जिम्मेदारी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *