ललितपुर। जिला अस्पताल में वार्ड में भर्ती और पलंग पर लेटे पति के पास बैठी महिला पर छत पर लगा पंखा गिर गया। वह बाल-बाल बच गई। कोतवाली अंतर्गत गांव सिलगन निवासी लक्ष्मी चंदेल (30) का पति राहुल चंदेल सोमवार को बाइक फिसलने से घायल हो जाने के बाद जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में पलंग नंबर 37 पर भर्ती था। बुधवार सुबह वह अस्पताल में पलंग पर लेटा था। जबकि पत्नी लक्ष्मी पलंग के पास बैठी थी। इस दौरान ऊपर छत पर लगा पंखा अचानक से हुक से टूटकर लक्ष्मी पर गिर गया। यह देखकर वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया। सभी भागकर लक्ष्मी के पास पहुंचे और पंखा उठाकर अलग किया। पंखा गिरने से लक्ष्मी की गर्दन और पीठ में मामूली चोट आई।