जालौन। मिशन कांवेंट जूनियर हाईस्कूल में रिजल्ट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। मेधावी छात्र, छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मिशन कांवेंट जूनियर हाईस्कूल के रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सक्सेना ने कहा कि बच्चे समाज की पूंजी हैं। इनको संजो कर रखना चाहिए एवं इनको पूर्ण रूप से विकसित करने का कार्य विद्यालय के माध्यम से होता है। दीपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस भविष्य को उत्तम शिक्षा देना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
जिससे यह देश को और आगे ले जाएं। सलीम मोहम्मद ने कहा कि अंकों के आधार पर बच्चे की प्रतिभा नहीं आंकी जा सकती है। इस दौरान एलकेजी में निहाल, यूकेजी में शिवाय बादल, कक्षा एक में आयुष शुक्ला, कक्षा दो में अवनी, कक्षा तीन में अयशा नाज, कक्षा चार में श्रेया, कक्षा पांच में इशिका, कक्षा 6 में सिमरन, कक्षा सात में दीपेश एवं कक्षा आठ में आदिल ने अपनी अपनी अपनी कक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार की छात्रा श्रेया ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।
वहीं, कक्षा एक से आदिल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रों में टॉप किया। कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नितिन, कविता कुशवाहा, अयूब, तरूण, कल्पना, आयुष, पुष्पा, मीनू, अंजलि, मुस्कान आदि मौजूद रहे।