संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 11 May 2023 01:00 AM IST
कालपी। कोतवाली पुलिस ने बुधवार भोर में क्षेत्र के ग्राम सुरौला में मिटटी के अवैध खनन की सूचना पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरौली और गुलौली में बहुत दिन से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था, जिसमें मिटटी के अवैध कारोबार करने वाले वन विभाग की जमीन से भी मिट्टी खनन कर रहे थे। इसकी भनक प्रशासन को भी हो गई । मंगलवार देर रात प्रशासन को सुरौला गांव में मिटटी के अवैध खनन की जानकारी मिली थी। सूचना को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस को मौके पर एक जेसीबी मशीन से मिटटी का खनन होता मिला। पुलिस ने इस दौरान मिट्टी खनन करने में में लगे लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया है। ट्रैक्टर ट्राॅलियों को कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया गया है। कोतवाली आते समय जेसीबी मशीन का चालक मशीन को वनखंडी देवी रोड पर खड़ा कर फरार हो गया है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले की जानकारी खनिज विभाग को दी गई है।