class="post-template-default single single-post postid-2284 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Residents take out candle march against liquor shop with tricolor in their hands

शराब दुकान के विरोध में रहवासी
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर के स्कीम नंबर 71 सेक्टर डी सर्विस रोड पर खुली शराब दुकान के विरोध में रहवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर कैंडल मार्च निकाला। रहवासी एक महीने से लगातार शराब दुकान के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन शराब दुकान शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं है। शराब दुकान के विरोध में धरने के बाद रहवासी समिति ने एक कैंडल मार्च का आयोजन किया, शराब दुकान के सामने सर्विस रोड से निकला।

महिलाएं व बच्चे मार्च में अपने हाथ में मोमबत्ती और तिरंगा लेकर चल रहे थे। वे नारेबाजी भी कर रहे थे। रहवासियों का कहना है कि जिस क्षेत्र में शराब दुकान खुली है। वहां पर दो अस्पताल है। इसके अलावा स्कूल बसों का बस स्टाॅप भी शराब दुकान के पास में है।

महिलाएं बच्चों का स्टाॅप पर खड़े रहकर इंतजार करती है तो शराबी बदसलूकी करते है। आसपास की 20 से ज्यादा काॅलोनियों केे लोग सर्विस रोड को अपनाते है। शराब दुकान खुलने से सर्विस रोड पर बेतरतीब पार्किंग भी होगी और यातायात बाधित होता।

यदि प्रशासन ने शराब दुकान नहीं हटाई तो रहवासी उग्र आंदोलन करेंगे। कैंडल मार्च में पार्षद कमल लड्ढा भी मौजूद थे। मंत्री उषा ठाकुर भी रहवासियों के बीच पहुंच कर शराब दुकान का विरोध कर चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें