
आकाश विजयवर्गीय
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है और नेताओं के बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी नेता पार्टी छोड़ दे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका यह बयान पूर्व मंत्री दीपक जोशी के मामले में आया है। गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है।
अपनी बात बड़े नेताओं तक पहुंचाना चाहिए
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनका जाना बहुत दुःखद है। अब यह न हो सभी यह प्रयास करेंगे। मैं भाजपा से जुड़े सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि शिकायतें तो सभी की होती हैं। यदि आपकी भी कोई शिकायत है तो अपने बड़े नेताओं को बताएं और अपनी बात हर स्तर तक पहुंचाएं। कहीं न कहीं कोई न कोई समाधान जरूर निकलता है। शीर्ष नेता हर तरह के निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं इसीलिए उन्हें उस पद पर बैठाया गया है। यह भी सच नहीं है कि सुनवाई नहीं होती है। मेरा तो यही अनुभव है कि जब भी कुछ कहा जाए सभी नेता आपकी बात सुनते हैं। दीपक जोशी के बाद मुझे नहीं लगता कि कोई भी नेता अब पार्टी छोड़कर जाएगा। सभी इस विषय पर काम करेंगे।
सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो कांग्रेस खत्म हो गई
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो कांग्रेस खत्म हो गई। शरद पवार ने महाराष्ट्र में पार्टी छोड़ी तो वहां पर उनकी पार्टी खत्म हो गई। भाजपा में यह नहीं होता है। यहां पर कोई भी नेता भाजपा को छोड़ दे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा कार्यकार्ताओं की पार्टी है इसलिए यहां पर नेताओं के जाने से फर्क नहीं पड़ता है।