
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के भूमाफिया सुरेंद्र संघवी के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। संघवी अयोध्यापुरी जमीन घोटाले का मुख्य आरोपी है और डेढ़ साल पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर छापा मारा था।
गुरुवार सुबह ईडी की टीम सुरेंद्र संघवी के दफ्तर, बंगले और अन्य ठिकानों पर छापा मारने टीम पहुंची। संघवी के साथ दीपक मद्दा भी ईडी केे निशाने पर है। उनके घर पर टीम जांच के लिए पहुंची। फिलहाल दीपक मद्दा जेल में है।
कांग्रेस नेता पंकज संघवी के बड़े भाई सुरेंद्र संघवी का जमीनों का कारोबार हैै। जमीन कारोबार में मनी लांड्रिंग के सबूत मिलने के बाद ईडी ने ठिकानों पर छापा माकर सबूत इकट्ठा किए। छापे में बायपास और ग्रामीण क्षेेत्रों की जमीनों से जुड़े दस्तावेज मिले है। अब अफसर सुरेंद्र और उसके साथियों से पूछताछ करेंगे। संघवी परिवार ने 25 साल पहले एलआईजी चौराहे पर अवैध रुप से राज टाॅवर भी बना दिया था, जो कांग्रेस शासनकाल में विस्फोट लगाकर उड़ाई गई थी।