class="post-template-default single single-post postid-2172 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


BJP General Secretary Vijayvargiya said – Congress has become a minority in this country due to the policy of

फिल्म देखने पहुंचे विजयवर्गीय।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को इंदौर में फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का विशेष शो देखने पहुंचे। इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस तरह सत्य घटना पर आधारित फिल्में बनने लगी हैं। यह फिल्म महिलाओं को ज्यादा देखना चाहिए, क्योंकि केरला स्टोरी समाज में जागृति फैला रही है।

विजयवर्गीय ने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल में जनसंख्या का अनुपात कम हो गया है। वहां लगातार हिंदू कम हो रहे हैं। दोनों ही राज्यों में धर्मांतरण हो रहा है। यह सचाई इस फिल्म में दिखाई गई है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस इस फिल्म पर आपत्ति ले रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक थी, लेकिन तुष्टीकरण की नीति के कारण कांग्रेस अब इस देश में अल्पसंख्यक हो गई है। 

भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि आतंकवाद के कई रूप हैं। इनमें लव जिहाद भी एक है। इसका उद्देश्य भी आतंकवाद है, जो समाज और देश के लिए खतरनाक है। जब उसने पूछा गया कि क्या यह फिल्म कर्नाटक के चुनाव को भी प्रभावित करेगी? तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। यह फिल्म देश में जागृति ला रही है।

विधायक के साथ पहुंचे फिल्म देखने

विजयवर्गीय विजय नगर स्थित एक माॅल में रविवार दोपहर में फिल्म देखने विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय के साथ पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधायक जीतू जिराती व शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी थे। तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने आई थी। फिल्म के दौरान हाॅल में जय जय सियाराम के नारे भी लगाए गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें