
इस कैफे संचालक के खिलाफ केस दर्ज।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर मेें एक कैफे संचालक को कपल केबिन का विज्ञापन करना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसेे अश्लील माना और केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कैफे पर छापा मारा तो संचालक फरार हो गया। कैैफे छत्रीपुरा क्षेत्र मेें थाने के पास ही संचालित हो रहा था।
छत्रीपुरा में थाने से चंद दूरी पर दीपेश जैन कैैफे संचालित करता है। कैफे में युगलों को केबिन सुविधा भी दी जाती है। कैैफे संचालक ने यूट्यूब कलाकारों से एक विज्ञापन तैयार कराया। जिसमें दिखाया गया कि कपल को शहर में मिलने की जगह नहीं है और उन्हें कैैफे में आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
यह विज्ञापन इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो अफसरों ने कैफे संचालक को थाने बुलाया। दीपेश कैफे पर ताला लगाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने दीपेश के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के मामले में धारा 292 के तहत केस दर्ज कर लिया।
जिस बिल्डिंग में कैफे संचालित हो रहा है। उसके निर्माण को लेकर भी पहले काफी विवाद हुआ था। अब पुलिस कैफे संचालक की तलाश में छापे मार रही है।