
तेज रफ्तार कार आपस में टकराई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में तेज रफ्तार कार द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार के टकराने का मामला सामने आया है। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घटना बमीठा थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे-49 बमीठा अस्पताल के पास की है। यहां तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सवार दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर घायल हो गए।
दरअसल, तेज रफ्तार MP-35 CA-4138 मारुति ब्रेजा कार ने सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार MP-15 CB-6120 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इसमें सवार 28 वर्षीय राखी पिता शंकर, 24 वर्षीय किरन पिता राहुल पांडेय जो कि मोहंद्रा जिला पन्ना और 44 वर्षीय राजू शर्मा जो सागर से हैं, घायल हुए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।