class="post-template-default single single-post postid-2227 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhopal News: Message of saving environment in marriage, green-cards with pots instead of cord

पर्यावरण जागरूकता के लिए गमले पर आमंत्रण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी भोपाल के एक परिवार ने पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए कागजी निमंत्रण पत्र की जगह पौधे लगे गमलों का वितरण कर मेहमानों को न्यौता दिया है। उनकी हरित निमंत्रण पत्र की यह पहल खूब सराही जा रही है। इन गमलों को भी घर पर ही तैयार किया गया। 

भोपाल में बरखेड़ी निवासी प्रकाश मालवीय की चार मई को शादी थी। प्रकाश ने शादी के कार्ड की जगह पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए गमले पर आमंत्रण देने का निर्णय लिया। इसका उद्देश्य लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता लाना था। प्रकाश ने नर्सरी से पौधे और गमले मंगवाए। गमलों पर वर-वधू का नाम, जगह और तारीख प्रिंट कराई गई। पौधों को घर पर मिट्टी लाकर तैयार किया गया। इसमें लगाने के लिए कलौंजी के पौधे का चयन किया गया, जिसमें आठ दिन में पानी की जरूरत होती है। प्रकाश मालवीय ने बताया कि लोग कार्ड लेकर फेंक देते है। इसलिए हमने 100 के करीब गमले तैयार कराए। ये गमले पर्यावरण की जागरूकता का संदेश देने के साथ ही उनके विवाह की याद भी दिलाएंगे। 

पीएम, सीएम को भी भेजे हरित आमंत्रण पत्र

प्रकाश ने बताया कि उन्होंने हरित आमंत्रण पत्र रूपी गमले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, महापौर और अलग-अलग समाज के अध्यक्षों को भी भेजे।

शादी भी पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल हुई

शादी समारोह में एक बार इस्तेमाल कर फेंके जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। समारोह में आने वाले लोगों को बुके नहीं लाने के लिए कहा गया था। वहीं, समारोह स्थल पर हरित क्रांति एवं स्वच्छता का संकल्प दिलाने वाले सेल्फी पाइंट लगाए गए।

लोगों को कर रहे जागरूक 

प्रकाश मालवीय सेवा संकल्प युवा संगठन ग्रुप से जुड़े हैं। यह ग्रुप शहर में लोगों को सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए काम करता है। इसमें 20 युवा जुड़े है। अपने अपने पैसे से ही जागरूकता के कार्यक्रम करते हैं। ग्रुप ने कोरोना के समय मास्क लगाओ, उपहार पाओ जैसे जागरूकता कार्यक्रम किए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *