class="post-template-default single single-post postid-2256 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhopal News: Bhopal collector tested black spot, now every week there will be review to improve traffic

कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोपाल में यातायात व्यवस्था में जल्द ही सुधार होगा। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को शहर के 10 ब्लैक स्पॉट ‘दुर्घटना की आशंका वाले क्षेत्र’ का परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को लेफ्ट टर्न चौड़े व साफ करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम एक सप्ताह में कार्यवाही शुरू करेंगे और इसके साथ ही न्यू मार्केट की पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी हो इसके लिए यातायात पुलिस शुक्रवार से सख्ती से चालान बनाने की कार्यवाही शुरू करेगी। नगर निगम सड़कों पर दुकानें नहीं लगे यह सुनिश्चित करने के लिए हर दो घंटे में पेट्रोलिंग की जाए। कलेक्टर ने पार्किंग ठेकेदार को निर्देश दिए कि मल्टीलेवल पार्किंग से बैटरी गाड़ी से लोगों को नि:शुल्क मार्केट स्थल तक छोड़ें। इसके साथ ही रविवार को लगने वाले हाट बाजार को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए। रोटरी को भी छोटा करने पर उसके आस-पास लगने वाली दुकानों को भी हटाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया।

चिलचिलाती धूप में निकले कलेक्टर

कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार सुबह 10 बजे से नगर निगम, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एमपीईबी के अमले के साथ शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए चिलचिलाती धूप में निकले। उन्होंने रंगमहल चौराहे से भ्रमण शुरू किया। उसके बाद तरण पुष्कर चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए स्ट्रीट और रिंग रोड तक को जोड़ने वाले मार्ग पर डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। व्यापमं चौराहे के निरीक्षण के दौरान लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने और 6 नंबर के चौपाटी को रोड साइड से बंद करके अंदर ही संचालित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक सुधार की समीक्षा हर सप्ताह करने का भी फैसला किया गया।

कलेक्टर ने निर्देश भी दिए

विट्टन मार्केट के दोनों चौराहों पर लेफ्ट साइड को चौड़ा करके अतिक्रमण हटाएं। 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के सामने लगने वाले ठेलों को हटाएं और रोड चौड़ीकरण के साथ यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अस्थाई डिवाइडर लगाए जाएं। शैतान सिंह चौराहा से बंसल अस्पताल तक रोड चौड़ीकरण और उसके पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करें। बाबड़िया ब्रिज पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ब्रिज पर डिवाइडर बनाएं। 10 नंबर मार्केट में पार्किंग के लिए जगह को व्यवस्थित करें और बीच में बनी दुकानों को हटाकर एक साइड करें। नगर निगम यहां पार्किंग शुरू करे।

इन इलाकों का भी निरीक्षण

कलेक्टर ने अन्ना नगर चौराहे, प्रभात पेट्रोल पंप, चौराहे, टिंबर मार्केट, भोपाल टाकीज, बस स्टैंड, करोंद चौराहे का भी निरीक्षण किया। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में इन सभी जगह काम शुरू हो जाए। इन कामों की हर सप्ताह टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी और 15 दिन में कलेक्टर स्वयं इनका निरीक्षण करेंगे। भोपाल के सभी ब्लैक स्पॉट पर एक माह में सुधारीकरण की कार्यवाही शुरू करने और तीन माह में सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *