
रमेश शर्मा (गुट्टू भैया)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल के कद्दावर नेता और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रमेश शर्मा (गुट्टू भैया) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। पूर्व विधायक बुधवार-गुरुवार की रात दो बजे एक शादी समारोह से लौटे थे। इसे बाद उनको बेचैनी और सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रमेश शर्मा गुट्टू भैया के निवास पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर के दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने परिवार के सदस्यों को भी सांत्वना दी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर अलोक शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुट्टू भैया भाजपा के आधार स्तंभ थे। वो समाजसेवी थे। सीएम शिवराज ने कहा कि राजकीय सम्मान से गुट्टू भैया का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आदरणीय रमेश शर्मा जी “गुट्टू भैया” छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे; ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को… pic.twitter.com/0eICiRmppw
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2023
रमेश शर्मा गुट्टू भैया ने 1993 में उत्तर विधानसभा चुनाव जीता था। वह हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष भी रहे। हाल ही में पार्टी के नाराज नेताओं को साधने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद रमेश शर्मा गुट्टू भैया चर्चा में आ गए थे। उन्होंने बयान दिया था कि चुनाव आते ही पार्टी को कार्यकर्ताओं की याद आती है। उन्होंने कहा कि बिना मतलब के बेटा भी बाप को नहीं पूछता है।
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता एवं भोपाल उत्तर के पूर्व विधायक श्रद्धेय रमेश शर्मा जी ( गुट्टू भईया) के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/o91iVW2dSZ
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 11, 2023