
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी में वेयरहाऊस पर खड़े ट्रक को खाली कराने की बात पर विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद तीन लोगों ने मिलकर चालक को बुरी तरह से पीटा और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात मंगल मूर्ति वेयरहाउस बेरखड़ी में आगर मालवा निवासी दानिश पिता रईस खान गेहूं से भरा ट्रक लेकर पहुंचा था। वेयरहाऊस पहुंचने पर वहां मौजूद तीन लोगों से उसने ट्रक खाली कराने को कहा। इस पर आरोपियों ने उसके साथ विवाद कर लिया और उसे घेरकर बुरी तरह से पीट दिया। इसके बाद आरोपियों ने दानिश के ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
इसके बाद पीड़ित ट्रक चालक ने पंवासा थाना पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिर मारपीट करने वालों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ट्रक चालक आरोपियों को नहीं जानता है।