
कम मतदान वाले केंद्रों पर हो रहा सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
2018 के विधानसभा चुनावों में शिवपुरी जिले के कुछ क्षेत्रों में औसत से काफी कम मतदान हुआ था। ऐसे क्षेत्रों में मतदान कम क्यों हुआ इसका कारण जानने के लिए एनएसएस और एनसीसी के छात्र सर्वे कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 20 मतदान केंद्र चिंहित किए गए हैं, जहां पिछले विधानसभा चुनावों में कम मतदान हुआ था। ऐसे क्षेत्रों में जाकर छात्र सर्वे कर रहे हैं लोगों से चर्चा कर मतदान न करने का कारण जान रहे हैं। इस सर्वे के बाद जो डाटा आएगा, उसे जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भोपाल निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा। इसके बाद जो कारण निकल कर आएंगे उस पर विचार होगा और उन कारणों को दूर करने के प्रयास होंगे।
प्रश्नावली के माध्यम से हो रहा है सर्वे
सर्वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) एवं नेशनल कैडेट कोर (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। चयनित मतदान केन्द्रों के 10 पुरुष तथा 10 महिला मतदाताओं को आयोग द्वारा तैयार की गई प्रश्नावली के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे से कम मतदान प्रतिशत के कारणों का पता लगाया जाएगा। एनएसस प्रभारी व पीजी कॉलेज शिवपुरी के प्राध्यापक राकेश शाक्य ने बताया कि इस सर्वे के लिए छात्रों को लगाया गया है। इस सर्वे में कम मतदान प्रतिशत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए 20 मतदान केंद्र चिंहित किए गए हैं। इस सर्वे में लगे छात्र सोनू बघेल ने बताया कि सर्वे के दौरान हमने मतदाताओं से बात की और इस सर्वे फार्मेट के फार्म को भरा। इसके बाद यह रिपोर्ट कार्यालय में दी।
कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर हो रहा है सर्वे
एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जिन मतदान केन्द्रों पर सर्वे किया जा रहा है, उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 20 व्हीटीपी स्कूल उत्तरी भाग, 36 माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, 39 नगर पालिका कार्यालय, 40 माध्यमिक विद्यालय सिद्धेश्वर राजेश्वरी रोड, 42 माध्यमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी, 53 आंगनवाड़ी केन्द्र आदर्श नगर मनियर, 54 आंगनवाड़ी केन्द्र माधव नगर, 56 आंगनवाड़ी केन्द्र बायपास फतेहपुर, 61-कोठी नंबर 26 का दक्षिणी भाग, 67 एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण गोदाम हॉल, 83 जिला पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नवीन भवन, 125 कम्युनिटी हॉल मोहिनी सागर कॉलोनी, 137 प्राथमिक विद्यालय कमलागंज सराय नवीन भवन, 138 कन्या प्राथमिक विद्यालय नवीन भवन, 139 आंगनवाड़ी केन्द्र चिलौद, 140 आंगनवाड़ी केन्द्र हरिजन बस्ती कालीमाता मंदिर के पास, 157 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र करौंदी, 160 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन नौहरीकला, 164 उ.मा.वि. भवन ठर्रा, 226 प्राथमिक शाला भवन पाली मतदान केन्द्र शामिल हैं।