class="post-template-default single single-post postid-2024 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Shivpuri: The defeated candidate burnt the sarpanch's car in the election rivalry

शिवपुरी में चुनावी रंजिश में कार को आग लगा दी गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शिवपुरी में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच का चुनाव हारी प्रत्याशी के पति ने सरपंच के पति की कार में डीजल डालकर आग लगा दी। भड़के युवक ने जिस समय कार को आग के हवाले किया, उस वक्त सरपंच पति अपने दो साथियों के साथ कार में बैठा हुआ था। आग की लपटों से घिरी कार से सरपंच पति व अन्य ने कूदकर अपनी जान बचाई। 

ग्रामीणों के मदद से जैसे-तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। सरपंच पति ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है। पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी सुनंदा यादव सरपंच के पद पर खड़ी हुई थी, वहीं गांव के रहने वाले शेष कुमार यादव की पत्नी भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव शेष कुमार यादव की पत्नी हार गई थी। इसी बात को लेकर शेष कुमार यादव रंजिश रखने लगा था।

सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार शाम में अपने गांव में अपने घर के पास मेरी अर्टिगा कार क्रमांक एमपी09डब्ल्यूजी3432 में बैठा हुआ था। मेरे साथ अजीत यादव और छोटू यादव भी बैठे हुए थे। इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालियां बकने लगा। जब उसे रोकना चाहा तो शेष कुमार और भड़क गया। शेष कुमार ने पहले एक पत्थर मार कर कार का शीशा तोड़ दिया। शेष कुमार की बाइक पर डीजल से भरी हुई टंकी लगी हुई थी, जिसे निकालकर शेष कुमार ने मेरी गाड़ी पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। हम तीनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आगजनी की इस घटना में मुझे 12 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई है। पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें