class="post-template-default single single-post postid-1960 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


constable on duty killed in Orai, bike riding miscreants shot, police engaged in search

जांच के लिए पहुंची टीम और मृतक सिपाही
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उरई कोतवाली में तैनात सिपाही की बाइक सवारअज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना की मिलते ही एसपी डॉ. इरज राजा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले के थाना बलदेव के ग्राम चौरम्बर निवासी भेदजीत सिंह (40) उरई कोतवाली में कांस्टेबल पद पर तैनात था। मंगलवार की रात है, वह गोविंदम चौकी के पास अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी करीब 2:30 रात उसको बाइक से आए दो बदमाशों ने गोली मार दी।

इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, फोरेंसिक टीम, एसओजी, सर्विलांस मौके पर पहुंची। एसपी का कहना है कि सिपाही ड्यूटी पर था। तभी संदिग्ध बाइक को उसने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें