[ad_1]

MP News: Vivek Porwal became Public Relations Secretary and Manish Singh became Public Relations Commissioner,

वल्लभ भवन, भोपाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राज्य सरकार ने  भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के  चार अधिकारियों के  ट्रांसफर/अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश जारी किए है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। वहीं, वर्तमान जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेंद्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए है। 

आदेश के अनुसार जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्य मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक  1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वहीं, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कापोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक तथा मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालन एवं मध्य प्रदेश शासन प्रवासी भारती विभाग के अपर सचिव 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त एवं माध्यम का प्रबंध संचालक बनाया है। सिंह के पास मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव बनाया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए है। 

वहीं, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत नवनीत 2001 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंधक संचालक, मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *