[ad_1]

People yearning for drinking water in many villages of Morena, not getting benefit of nal jal scheme

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुरैना जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां राज्य सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत पंचायतों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है। लेकिन सरकार के कई करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई पंचायतों में पानी की टंकी बनने के बाद कनेक्शन दिए गए, लेकिन पानी आज तक नहीं मिल सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्देश्य है कि हर घर नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी मिल सके, लेकिन उनका यह सपना अब तक अधूरा है। जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पंचायतों में पानी की टंकी बनी है, लेकिन लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं है। 

महज 15 हजार की आबादी वाले गलेथा गांव में भी नल जल योजना का कुछ ऐसा ही हाल है। यहां पानी की टंकी बनी है, लेकिन नलों में कुछ दिन बाद पानी आना बंद हो गया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पानी नहीं मिल रहा। पड़ावली जैसे आदर्श गांव की जनता भी पीने के  पानी के लिए तरस रही है। गर्मी के मौसम में पानी हर घर तक पहुंचना शासन का दायित्व है,लेकिन जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पानी पाइप लाइन टूटी पड़ी है। प्रदेश सरकार ने नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन योजना की सच्चाई कुछ और ही है। इस समस्या पर संबंधित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *