
drown
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जुआरियों की रैकी करने पहुंची पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहा एक शख्स नदी में कूद गया। 18 घंटे से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। वहीं, मौके पर एसडीओपी और डीएसपी हेड क्वार्टर दोनों ही मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार अटेर क्षेत्र के ग्राम रोहिंदा में क्वारी नदी में एक युवक की डूबने की यह घटना हुई। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बताया गया है कि नदी के किनारे एक जुआ फड़ लगी हुई थी, जहां कई जुआरी जुआ खेल रहे थे, अचानक पुलिस वहां पहुंच गई तो हड़बड़ में सभी भागे इस दौरान एक व्यक्ति नदी में बचने के लिए कूद गया, जिसकी वजह से वह नदी में डूब गया।
मामले की पुष्टि के लिए जब मौके पर पहुंचे डीएसपी अरविंद शाह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के नदी में डूबने की घटना हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ लगातार नदी में सर्चिंग कर रही हैं। वहीं, उन्होंने जुआ फड़ के सवाल पर बताया कि यहां हुआ कि बात तो सही, लेकिन पुलिस दबिश नहीं बल्कि जानकारी लगने पर रैकी के लिए आई थी जिस वजह से अचानक पुलिस जवानों को देख कर भगदड़ मच गई थी। अब सर्चिंग के साथ ही अधेड़ नदी में कैसे गिरा इस पहलू पर जांच की जा रही है।साथ ही उसकी बॉडी मिलने पर ही ज़िंदा होने या मृत्यु होने की पुष्टि हो सकेगी।
डूबे शख्स का नाम प्रयाग सिंह तोमर
नदी में डूबे शख्स का नाम प्रयाग सिंह तोमर बताया जा रहा है। वह मुरैना के पीपरी पुट गांव का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, 18 घंटे बीतने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है ना ही कोई शव मिला है। सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है।