
मुरैना में छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना में दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। 50 साल पुराने का मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में एक महिला दब गई। गंभीर चोट आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा मुरैना जिले के सबलगढ़ में हुआ। बताया गया कि सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 16 स्थित सुनहरा क्षेत्र में 50 साल पुराना मकान ढह गया। मकान का छज्जा गिर गया। मकान के छज्जे पर बने शौचालय में रश्मि जादौन शौच के लिए गई थी। छज्जा गिर जाने से रश्मि मलबे में दब गई।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 5:30 बजे की है। ये भी पता चला है कि छज्जा करीब 50 साल था। उस पर शौचालय बनाया गया था व शौचालय पर पानी की टंकी भी रखी थी। टंकी का अधिक वजन होने से अचानक छज्जा गिर गया। घटना के समय महिला रश्मि मलबे शौचालय में थी, जो गिरने से मलबे में दब गई। परिवार के लोग व पड़ोसियों ने भागकर रश्मि को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास किया। मलबे में दबने से पूरे शरीर में ईट, पत्थरों की गंभीर चोट लगने से उसी जगह रश्मि जादौन की मौत हो गई। मलबे में दबने की सूचना परिजनों ने सबलगढ़ थाने को दी। सबलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनवाया महिला रश्मि जादौन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।