संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sat, 06 May 2023 12:29 AM IST
ललितपुर। कस्बा बिरधा में बृहस्पतिवार की रात नातिन की शादी का निमंत्रण देकर वापस लौट रही वृद्धा को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली अंतर्गत कस्बा विरधा निवासी धनसिंह की पुत्री स्वाति की शादी 15 मई को है। बृहस्पतिवार की रात धनसिंह की मां डोंगरावाली (65) पत्नी सरजू कुशवाहा शादी कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए आसपास के घरों में गईं थीं। वापस लौटते समय कस्बा स्थित पावर हाउस के पास सामने से तेज गति आ रही बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जबकि बाइक चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ। लोगों ने घायल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।