class="post-template-default single single-post postid-2060 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


झांसी। नरसिंह राव टोरिया वार्ड में मतदान के बाद बृहस्पतिवार रात भाजपा समर्थक एवं निर्दलीय उम्मीदवार फिर भिड़ गए। मारपीट के दौरान एक युवक का सिर फूट गया। इसी दौरान निर्दलीय उम्मीदवार एवं पूर्व उपसभापति अनिल सोनी ने तमंचे से फायर झोंक दिया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने अनिल समेत नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने अनिल समेत तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

झारखड़िया निवासी गौरव त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि मतदान खत्म होने के बाद रात करीब दस बजे निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सोनी उसके पिता को फोन करके गाली-गालौज करने लगा। इसका पता चलने पर वह घर के लिए निकला लेकिन, रास्ते में अनिल ने अपने समर्थकों के साथ उसे रोक लिया। गौरव के शोर मचाने पर उसकी तरफ से भी कुछ लोग आ गए। इन लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया लेकिन, अनिल समर्थक उसे वहां से घसीट ले गए। इस दौरान अनिल ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। अनिल ने समर्थकों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। हो-हल्ले और हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में पीआरवी समेत कोतवाली पुलिस पहुंच गई। उधर, अनिल के पक्ष से भी तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए। इन लोगों ने भी हमला करने का आरोप लगाया। कोतवाली में देर-रात तक हंगामा होता रहा। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक घायल गौरव त्रिवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सोनी, अखलेश सोनी, प्रेमनारायण सोनी, शानू, राजा श्रीवास, मुकेश श्रीवास, ईशू सोनी, शरद सोनी, दिलीप सोनी पर जान से मारने की कोशिश, रंगदारी के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें, मतदान के दौरान भी यहां पर इन दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर ही मामला शांत हो सका था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *